Skip to main content

Shayad Tumhe Jaante The

Ok, so this post is dedicated to all those who've not talked to their old friends since a long long time..... 


ज़िन्दगी की राहें 
अगर आगे कभी मिली to
तुमसे हंस के मिलेंगे 
और कहेंगे  
शायद तुम्हे जानते थे | 


शायद तुम मेरे करीब थे 
या शायद मैं औरों से दूर था 
शायद मेरा साथ तुम्हे अच्छा लगता था 
या शायद मैं तुम्हारी बातों का कायल था ...


क्या हुआ था 
ये मैं समझ नहीं पाया 
क्यूँ दूर हुए हम 
ये भी जान नहीं पाया....


मुझे लगा कि तुम कुछ देर रुकोगे 
चलता गया मैं ये सोच कर 
कि थोड़ी ही देर में फिर मिलोगे 


पर ये हो न सका 
शायद तुम भी यही सोच कर  
एक नयी राह पे चले गए 
देर हो गयी जब तक पता चला 
कि तुम्हारा साथ मुझे मिल न सका 


ज़िन्दगी भी आगे बढती गयी 
और वो हम दोनों से कुछ तेज़ चली 
हम खो गए अपनी ही ज़िन्दगी में 
पर ये उम्मीद अभी भी करते हैं 


ज़िन्दगी की राहें 
अगर आगे कभी मिली तो 
तुमसे हंस के मिलेंगे 
और कहेंगे  
शायद तुम्हे जानते थे | 

Comments

  1. wen u gonna write sum lines in punjabi...lol :P

    ReplyDelete
  2. Thank u... thank u.... :)
    Punjabi? Well, i don't write in a language till i'm quite well versed with it... and m nowhere near that in case of Punjabi,as u very well know... so the onus is upon u to make sure that there are some lines in Punjabi up here... :)

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

A Candle in the Dark

The white burning candle, Standing in the dark.. on its own, trying to illuminate everything around, albeit the darkness has persistently grown. It is aware that it is alone, while the darkness around it is vast It is devoted to being lit, even as its existence melts fast But is it really a candle? Or is it the flame of hope? That tries to hang on in times of despair, and tries to cling on to that last bit of rope. It keeps burning still, battling the known and the unknown, all hidden in the darkness around. It shrinks in size, with its head held high, still believing that it is glory abound. 

The world and fools.

The world speaks, much more than it listens, O how it speaks, on things beyond its mind - a gathering, mostly the enlightened, but a few fools,  who care to listen, fools, who still dream, of making the world listen, more than it speaks... of changing it for the better, of taking it beyond the bickering, of not letting it sink in the shallow. O world listen thou shall, O world listen thou must, To these fools with dreams, some broken but all pure, pure as the new dawn they seek. O world give them hope to feed from while all's unjust. Let them fuel from it all, so that when they speak, it matters.

मैं, कल और आज

इस फाल्गुन मास में, उन अदृश्य उँगलियों की गुद-गुदाहट है, जो यादों को भी टटोलती है, लबों को भी।  मैं आज में चलता हूँ, और कल में खो जाता हूँ , आज में सोकर मैं कल में जग जाता हूँ।  और मुझे दिखता हूँ मैं, दुनिया से अपिरिचित हूँ थोड़ा-सा मैं , स्वयं में ही व्यस्त हूँ थोड़ा-सा मैं।   पलटकर भी मैं स्वयं को ही खड़ा पाता हूँ, मैं जो कि  अब उसी अनजान दुनिया का हिस्सा हूँ, मैं जो कि  थोडा सा खोया हुआ किस्सा हूँ।  फिर मैं खुद का हाथ थामकर, दिखलाता हूँ खुद को ये दुनिया खुद की नज़रों से, थोड़ी बातें फिर से सीखता हूँ, जानता हूँ।  तभी किसी आवाज़ से आखें खुलती हैं, और मैं सच्चाइयों से घिर जाता हूँ, बीते हुए कल के कल को मैं आज पाता हूँ।