Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2011

Dukhon Se Aaj Joojh Le

दुःख की धाराओं में खुशियों की बूँदें ढूंढ ले थाम ले ख़ुशी का आँचल और इन दुखों से आज जूझ ले किसने कहा की ज़िन्दगी सिर्फ हसने का नाम है  दुखों में हँसना-हँसाना भी तेरा एक काम है जब मार सहेगा दुखों की हंसके तो ख़ुशी भी तरस खाएगी बिन मांगे , बिन प्रयास के  झूम कर तेरी ओर आएगी  हे पथिक ! तू न रुक, तू न थम ! बस इस नदी में बहते बहते इतना मात्र सीख ले  दुःख की धाराओं में खुशियों की बूँदें ढूंढ ले थाम ले ख़ुशी का आँचल और इन दुखों से आज जूझ ले