Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2012

ये कहाँ आ गए हम?

आगे बढ़ते बढ़ते , कुछ पीछे छोड़ आये, ये कहाँ आ गए हम? पन्नों  को पलटते, जो कहानी भूल आए, ये कहाँ आ गए हम? रास्तों से लड़ते, जो मंजिल खो आए, ये कहाँ आ गए हम? दूसरों से मिलते हुए, खुद का हाथ छोड़ आये. ये कहाँ आ गए हम?