Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2013

Khwaab Kuchch Khamosh Se

इन बादलों की पनघट ने छींट चंद बरसाए तो थे आखों पे थिरक कर वो आंसू बन आये तो थे । हंसी को तलाशते ये आसूं बेह रहे  मदहोश-से हैं ज़िन्दगी को छोड़ ज़िन्दगी की आस में मेरे ख्वाब कुछ खामोश-से हैं । चलता हूँ जिस रास्ते पर हर पहर उस पर आज भी खडा हूँ जाना कहाँ है ये पता है फिर भी ज़िद पर अड़ा हूँ । ज़िद है तो हवाओं का रुख बदलकर बादबानों में जोश भरने की जिद है तो बुलंद उम्मीदों से अपने ख्वाबों में शब्द भरने की । ये ख्वाब ही तो हैं जो खामोशियों को ललकारते  हैं ये ख्वाब  ही तो हैं जो कल को पुकारते  हैं । उस कल के रास्ते पर कई रंजिशों से जूझना अभी बाकी है उन खामोश ख्वाबों से कई सवाल पूछने अभी बाकी हैं