आज मन कहने लगा कुछ गुनगुनाओ
तो फिर वोही गाना गुनगुना लिया |
तुम्हारी बातों ने फिर छेड दिए कुछ साज़
तो आज फिर दिल ने मुस्कुरा दिया |
जब आज सूरज को ढलते देखा
तो फिर तुम्हारी याद आई
याद आई वो सारी शामें जिन्हें
तुम्हारे मासूम-से सवालों में डूबा दिया |
आज मन कहने लगा कुछ गुनगुनाओ
तो फिर वोही गाना गुनगुना लिया |
काले बादलों को देखकर मन उदास हुआ
तो मैंने आखें बंद कर ली
बंद आखों में जब तुम्हारा चेहरा आया
तो कुछ बूंदों ने मेरे चेहरे को भिगा दिया |
आज मन कहने लगा कुछ गुनगुनाओ
तो फिर वोही गाना गुनगुना लिया |
सुबह की धूप जो तुम्हारे बालों से छन कर आती थी
जब सीधे आज आखों पर गिरी तो अच्छा न लगा
फिर तुम्हारे साथ का एहसास हुआ
तो हँसते हुए नए दिन को गले लगा लिया |
आज मन कहने लगा कुछ गुनगुनाओ
तो फिर वोही गाना गुनगुना लिया |
Comments
Post a Comment